संघईपुर हत्याकांड के दूसरा आरोपी हत्यारोपी को पुलिस ने किया दबोचा

Share

संघईपुर हत्याकांड के दूसरा आरोपी हत्यारोपी को पुलिस ने किया दबोचा
जफराबाद।जलालपुर क्षेत्र के इजरी तिराहे के पास गुरुवार को पुलिस ने संघाईपुर हत्याकांड के दूसरे आरोपी को दबोच लिया।
ज्ञात हो जलालपुर क्षेत्र के संघईपुर गांव में 23 सितम्बर की दोपहर में गांव के ही निवासी रोहित चौहान पुत्र बाबूराम चौहान की लगभग तीन दर्जन लोगों की मौजूदगी में चाकू से गला काटकर हत्या कर दी गयी थी।उक्त हत्या में मृतक के पिता बाबूराम चौहान गांव के ही अरविंद चौहान तथा उसके पुत्र आशीष उर्फ चिघडू चौहान के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया था।मुकदमे में आरोपी आशीष उर्फ चिघडू को पुलिस ने घटना के बाद गिरफ्तार कर लिया था।उसके बाद पुलिस लगातर अरविंद चौहान को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही थी।मुखबिर से मिली सूचना पर थानाध्यक्ष मनोज सिंह तत्काल अपने हमराहियों पीयूष सिंह,ओमप्रकाश यादव,दीपक मौर्य,तथा सुरेश सिंह के साथ ऊक्त तिराहे पर पहुंच कर अरविंद चौहान को गिरफ्तार कर लिया।

About Author