December 23, 2024

जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से जनता में उत्साह : राकेश त्रिवेदी

Share

जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से जनता में उत्साह : राकेश त्रिवेदी

पिछड़ो, दलितों में उत्साह, जो पाये है केंद्र और प्रदेश सरकार का लाभ वो भाजपा का कर रहे है समर्थन: राकेश त्रिवेदी

जौनपुर: भारतीय जनता पार्टी जौनपुर के जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी ने लाभार्थी सम्पर्क अभियान के अंतर्गत सम्पर्क किया। उन्होंने रोली तिलक लगाकर उनका अभिवादन किया, मिस्ड कॉल के माध्यम से सदस्यता दिलाई। नगर दक्षिणी मंडल के ओलन्दगंज सेक्टर के बूथ संख्या 429 के अध्यक्ष शुभम निषाद के अध्यक्षता में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी भाजपा राकेश त्रिवेदी ने अभियान के तहत रामजतन निषाद, राम प्रसाद निषाद, राजकुमारी देवी, कमला देवी, लोकेश कुमार निषाद, अंजली निषाद अन्य लाभाथियों से मुलाकात की और उन लाभार्थियों से बात की जब उन्होंने पूछा कि आप लोग किसको वोट करेंगे तो सारे लाभार्थी एक स्वर में कहा कि जो आवास, शौचालय, उज्ववला गैस और कोरोना महामारी से लेकर आज तक जो फ्री में अनाज दे रहे है उनको ही वोट देकर योगी जी के हाथों को मजबूत करेंगे।

लाभार्थी सम्पर्क अभियान के दौरान पत्रकार द्वारा पूछे सवाल पर राकेश त्रिवेदी ने कहा कि जनकल्याणकारी सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से जनता में उत्साह का माहौल है, सभी का बिना भेदभाव विकास किया गया है। सबके साथ से सभी का विकास के रास्ते पर चलते हुए सबके प्रयास से सबका विश्वास हासिल करने की ओर हम अग्रसर है।

पूर्व सांसद कृष्ण प्रताप सिंह ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय के अंतिम व्यक्ति के उत्थान की नीति पर पार्टी लगातार आगे बढ़ रही है, अयोध्या का उसकी गरिमा और महिमा के अनुसार विकास हो रहा है, अयोध्या विश्व स्तर की पर्यटन नगरी के बन रही है, प्रदेश सरकार बनने के बाद माफिया राज तथा भ्रष्ट्राचार पर अंकुश लगाया गया है।

उक्त अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया, जिला मीडिया प्रभारी आमोद कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा अनिल गुप्ता, काशी क्षेत्र के सदस्य कृष्ण कुमार जायसवाल, जिला महामंत्री किसान मोर्चा इन्द्रसेन सिंह, ब्रह्मेश शुक्ला, नगर उपाध्यक्ष राजेश कन्नौजिया, अभिषेक श्रीवास्तव, डॉक्टर कमलेश निषाद, नगर मंत्री दीपक मिश्रा, प्रदीप तिवारी, श्रीकांत श्रीवास्तव, जौनपुर दक्षिणी पिछड़ा मोर्चा नगर अध्यक्ष शिवकमल मौर्य, संदीप सोनी, पिछड़ा मोर्चा नगर उत्तरी अध्यक्ष तीर्थराज गुप्ता, मोर्चा महामंत्री गणेश मोदनवाल, बूथ अध्यक्ष अश्वनी निषाद, जगदीश मौर्य, राजेश श्रीवास्तव, पन्ना निषाद आदि उपस्थित रहे।

About Author