October 18, 2024

बांझपन रोकने में काफी कारगर है ओव्यूलेशन इंडक्शन उपचार

Share

बांझपन रोकने में काफी कारगर है ओव्यूलेशन इंडक्शन उपचार

-लखनऊ की डा. राजुल त्यागी ने व्याख्यान में कहा
-होटल रीवर-व्यू में स्त्री रोग विशेषज्ञों का सेमिनार
जौनपुर: देश की प्रख्यात स्त्री रोग व आइवीएफ विशेषज्ञ जावित्री आइवीएफ सेंटर लखनऊ की संस्थापक डा. राजुल त्यागी ने कहा कि ओव्यूलेशन इंडक्शन चिकित्सा बांझपन रोकने में बेहद कारगर साबित हो रहा है। इस उपचार में अंडाशय को अंडे बनाने को उत्तेजित करने के लिए दवाओं का उपयोग किया जाता है। वह शनिवार की रात शहर के होटल रीवर-व्यू में स्त्री रोग विशेषज्ञों के सेमिनार में बोल रही थीं।
सेमिनार की स्पीकर डा. राजुल त्यागी ने ओव्यूलेशन इंडक्शन विषय पर आयोजित विस्तृत व्याख्यान में कहा कि यह एक तरह की सहायक प्रजनन तकनीक (एटीआर) है। इसका उपयोग अक्सर तब किया जाता है जब किसी महिला का ओव्यूलेशन अनियमित होता है या बिल्कुल ही नहीं होता। इस सेमिनार का आयोजन स्टाफर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड मुंबई ने ओब्स एंड गायनी सोसाइटी जौनपुर व आइआरएफ के साथ मिलकर किया। इसमें ओब्स एंड गायनी सोसाइटी की प्रेसिडेंट डा. शुभा सिंह, सेक्रेटरी डा. शैली मोहन निगम, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. शकुंतला यादव, डा. अंजू कनौजिया, डा. आरके गुप्त सहित बड़ी संख्या में स्त्री रोग विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया।

About Author