बिन गुरु ज्ञान जग सूना- विनीती मौर्या
बिन गुरु ज्ञान जग सूना- विनीती मौर्या
जौनपुर। नगर के मोहल्ला सिपाह स्थित गोकुल एकेडमी पर धूमधाम से शिक्षक दिवस का आयोजन उल्लास पूर्वक ढंग से किया गया।
जहाँ देश के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात केक काटकर अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रबंधक अरुण कुमार ने बताया कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी शिक्षण जगत से जुड़कर छात्रों के जीवन में शिक्षा की ज्योति प्रज्वलित करते रहे जिसके चलते उन्होंने अपने जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया जिस कारण संपूर्ण भारत देश में 5 सितंबर का दिन शिक्षक दिवस के रूप में लगातार मनाया जाता है।
प्रधानाचार्या विनीती मौर्या ने छात्र जीवन में गुरु और शिष्य की परंपरा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बिन गुरु ज्ञान जग सूना अर्थात शिक्षक अबोध बालक के अंदर शिक्षा की ज्योति प्रज्वलित करके उसे निरंतर उन्नति के मार्ग पर अग्रसर होने की कला सिखलाता है। शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाईयों के साथ-साथ उन्होंने समस्त क्षात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना भी किया। इस अवसर पर सुधीर चन्द्र कुशवाहा , मेहनाज जैदी, समरीन फ़ात्मा , तंजीला फ़ात्मा , अल्का कुशवाहा, जोहा ज़ैदी, जेहरा बानों,आयुष यादव, स्तुति गुप्ता , आकांक्षा विश्वकर्मा, प्रिया यादव, खुशी अंसारी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।