September 14, 2024

अधिवक्ताओं को मिलेगी वित्तीय सुरक्षा व बीमा का लाभ : रमेशचंद्र उपाध्याय

Share

अधिवक्ताओं को मिलेगी वित्तीय सुरक्षा व बीमा का लाभ : रमेशचंद्र उपाध्याय
-दीवानी अधिवक्ता संघ के चुनाव में गहमा -गहमी का माहौल
जौनपुर : 9 सितंबर को दीवानी बार का चुनाव होना है। जिसको लेकर प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोक दी हैं। वही दीवानी के वरिष्ठ अधिवक्ता व अध्यक्ष पद प्रत्याशी रमेश चंद्र उपाध्याय ने दमदारी से ताल ठोक रहें हैं। रमेश चंद्र उपाध्याय ने बृहस्पतिवार को अधिवक्ताओं को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी किया। जिसमें उन्होंने अधिवक्ताओं से वादा किया कि अगर वह चुनाव जीत कर आते हैं तो अधिवक्ताओं के लिए परिवर्तनों व उनके परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने की योजना लागू करेंगे, उन्होंने महिला अधिवक्ताओं के सुरक्षा की बात कही हैं, सभी कनिष्ठ अधिवक्ताओं के लिए वजीफा का कार्यक्रम शुरू करेंगे। जिससे वह सफल करियर बनाने में ध्यान केंद्रित कर सके, अधिवक्ताओं व उनके परिवार के लिए संयुक्त बीमा योजना लाएंगे, अधिवक्ता मानदेय में वृद्धि में 50 प्रतिशत की वृद्धि करेंगे, सिविल कोर्ट परिसर में हम एक बैंक की स्थापना की हुई मांग करेंगे। जिससे जेब कतरों और चोरी जैसी घटनाओं में रोकने की मदद मिलेगी, बार में कैंटीन की सुविधा का प्रयास,डिजिटल लाइब्रेरी का प्रयास, सोलर पैनल लगाया जाएगा, ऑनलाइन डेटाबेस,
स्वच्छ व सुलभ सुविधाएँ,
पार्किंग सुविधा,अधिवक्ता मार्गदर्शन कार्यक्रम
पुस्तकालय सुविधा में सुधार
क़ानूनी अनुसंधान और विकास प्रकोष्ठ की स्थापना, अधिवक्ता प्रशिक्षण और कौशल जिससे अधिवक्ताओं को किसी क्षेत्र में कोई परेशानी ना हो।

About Author