January 15, 2025

अंधेरे में प्रकाशस्तंभ व जीवित रहने की शक्ति देता है शिक्षक-मानस पाण्डेय

Share

अंधेरे में प्रकाशस्तंभ व जीवित रहने की शक्ति देता है शिक्षक-मानस पाण्डेय

लायन्स क्लब जौनपुर के 40वे शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मानित हुए शिक्षक

लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर स्थान होटल रघुवंशी में 40वा शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिससे शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने एवं अमूल्य योगदान व महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले गुरुजन, प्रो रजनीश भास्कर इंजीनियरिंग विभाग प्रमुख पूर्वांचल विश्वविधालय, डा पूनम सिंह विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान श्री गणेश राय पी जी कालेज डोभी, डा जय प्रकाश सिंह प्रधानाचार्य ब्रजेश इन्टर कालेज गुलालपुर, विजय लक्ष्मी यादव अध्यापिका प्रा वि सिद्दीकपुर व अवनीश कुमार मिश्रा शिक्षक डा रिज़वी लर्नर्स ऐकडमी को माल्यार्पण कर अंग वस्त्रम पहनाकर, प्रशस्ति-पत्र व उपहार, प्रदान कर मुख्य अतिथि के हाथो सम्मानित किया गया। तथा लायन्स पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह् प्रदान कर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि प्रो मानस पाण्डेय विभागाध्यक्ष व्यावसायिक अर्थशास्त्र विभाग पूर्वांचल विश्वविद्यालय, विशिष्ट अतिथि दिनेश टंडन पूर्व अध्यक्ष नपपा ने सर्वपल्ली डा राधाकृष्णन जी की फोटो पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सोमेश्वर केसरवानी ने ध्वज वंदना पढ़ी, संस्थाध्यक्ष संजय केडिया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि संस्था द्वारा हर साल 5 शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है। जिसमे उच्च शिक्षा, माध्यमिक, बेसिक शिक्षा सभी क्षेत्रों के शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा मानस पाण्डेय ने कहा कि सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन शिक्षकों के प्रति सम्मान व आभार प्रकट करने का दिन है। शिक्षक केवल पढ़ाते ही नहीं हैं बल्कि वे हमारे चरित्र और व्यक्तित्व का निर्माण करते हैं। भविष्य के लिए वे लोगो का मार्ग दर्शन करते हैं। देश के लिए जिम्मेदार नागरिक बनाते हैं। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे मे विस्तार से बताया, आगे उन्होंने कहाँ कि शिक्षक अपने छात्रों को किताबी ज्ञान से आगे सोचना सिखाते हैं। पढ़ाई को दिलचस्प बनाकर छात्रों में चीज़ो को जानने की उत्सुकता पैदा करते हैं। शिक्षकों के ज्ञान से हम आसपास की दुनिया को बेहतर से समझ पाते हैं।
दिनेश टंडन ने कहा कि शिक्षक हमारे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण शख्सियतों में से एक होता है। जगत का प्रकाश, अँधेरे में प्रकाशस्तंभ और वह आशा जो हमें जीवित रहने की शक्ति देती है, वही हमारे शिक्षक हैं।
इसके पूर्व सम्मानित होने वाले शिक्षको का परिचय ममता उपाध्याय, पूजा त्रिपाठी, उर्मिला सिंह, डा संजीव मौर्य, व योगेश साहू ने परिचय पढ़ा।
आभार संयोजक डा मदन मोहन वर्मा ने व्यक्त किया। संचालन सैय्यद मोहम्द मुस्तफा ने किया। इस अवसर पर संयोजक सुरेश चन्द्र गुप्ता, अजय आनन्द, शिवानन्द अग्रहरि, संजय सिंघानिया, डा वी एस उपाध्याय, डा एन के सिंहा, अरूण त्रिपाठी, राकेश श्रीवास्तव, मदन गोपाल गुप्ता, आर पी सिंह, गीता गुप्ता, यूटा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, डा सुभाष सिंह, परमजीत सिंह, नरेश सेठ, सहित विभिन्न संस्थाओ के पदाधिकारी व विभिन्न शिक्षक संगठन के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

About Author