बदमाशों ने युवक को मारी गोली युवक घायल, जाँच में जुटी पुलिस
बदमाशों ने युवक को मारी गोली युवक घायल, जाँच में जुटी पुलिस
केराकत जौनपुर
कोतवाली क्षेत्र के देवाकलपुर गांव के पास दो बाइक सवार ने 24वर्षीय युवक की चैन छिनने की कोशिश किया चैन तो छिना नहीं लेकिन गोली मार दी। गोली जंघे के पास से छुती हुई निकल गयी बाइक सवार पेट्रोल पंप से पहले देवाकलपुर गांव के लिए गयी सड़क पकड़ कर देवाकलपुर गांव के तरफ भाग गये थाना केराकत के थानागद्दी चौकी क्षेत्र के औवार गांव निवासी गोविन्द निषाद पुत्र लालजी निषाद 24वर्ष केराकत से जौनपुर के तरफ जा रहे थे कि दो बदमाश पीछा करते हुए देवाकलपुर गांव के पास केराकत जौनपुर मार्ग पर गोली मारकर घायल कर दिया। देवाकलपुर गांव निवासी रामबाबू सोनकर ने बिरोध किया तो बदमाशो ने गोली मारने की धमकी देने लगे जब रामबाबू ने शोर मचाया तो बदमाश ने अपने को घिरता देख फरार हो गये। घायल के बाइक पर देवकली बाजार निवासी रवि सिंह बैठ कर उसके साथ जार हे थे रवि सिंह ने घायल नौजवान को लेकर बाइक से मुफ्तीगंज चौकी पर ले गये। मुफ्तीगंज चौकी के प्रभारी जुगल किशोर राय ने घायल को ईलाज के लिए सीएचसी केराकत पर भेजे। जहाँ गंभीर हालत देख डाक्टरों ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिए। सुचना पर केराकत कोतवाली के प्रभारी संजय सिंह, एस.पी. सीटी बृजेश कुमार गौराबादशाहपुर थाना मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गयी। पुलिस के अनुसार मामला संग्दिध लग रहा है घायल गोविन्द ने बदमाशों को पहचान नहीं पाया बदमाश मुह पर माक्स लगाए हुआ थे। पुलिस देवाकलपुर और बेलांव तक दबिश डाल रही है पुलिस के हाथ उस समय कुछ भी नहीं लगा।