September 19, 2024

एक बार फिर बिना दुल्हन फिर वापस लौटे दूल्हे

Share

एक बार फिर बिना दुल्हन फिर वापस लौटे दूल्हे
1- कजगाव का ऐतिहासिक कजरी मेला हुआ सम्पन्न
जफराबाद।क्षेत्र के राजेपुर पोखरा पर शनिवार को ऐतिहासिक कजरी का मेला हर्षोल्लास सम्पन्न हो गया।इस मेले में आयी बारात में हजारों लोग तथा आधा दर्जन दूल्हे शामिल हुए।
दोनो तरफ से हाथी,घोड़े,ऊंट,रथ पर सवार होकर दूल्हे गाजा बाजा, बैंड,डीजे के साथ पोखरे पर पहुंच गए।पोखरे के पश्चिमी तट पर कजगाव के दूल्हे मौजूद हो गए।वही पूर्वी तट पर राजेपुर के दूल्हे पहुंच गए।उसके बाद दोनो तरफ से एक दूसरे को गालियाँ देने का कार्यक्रम चलने लगा।दोनो पक्षों के लोग अपने दूल्हों के लिए एक दूसरे से दुल्हन मांग रहे थे।इस भयंकर गाली व अनोखे मेले के हजारों स्त्री पुरूष व अन्य गवाह बने।महिलाओं ने शादी का गीत गाया।मेला देखने के लिए अन्य जनपद के लोग भी शामिल हुए।मेले में आयी महिलाएं जहा श्रृंगार प्रशाधन का सामान खरीदा।झूले व चरखे का आनंद लिया।बच्चों के खिलौने खरीदे।बड़े बुजुर्गों ने गृहस्ती का सामान खरीदा।मेले में परवेज अहमद खान,अरविंद पटेल,छोटेलाल यादव,मानवेंद्र कुमार प्रधान,अबरार शाह,आदि ने काफी अहम योगदान दिया।वही सुरक्षा की दृष्टि से कई थानों की फोर्स तथा एक प्लाटून पीएसी लगायी गयी थी।थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव,इंस्पेक्टर क्राइम सजंय सिंह एस आई पवन सिंह,कुसुम,आदि लगातार चक्रमण करते रहे।

About Author