January 24, 2026

लगभग चार माह से जौनपुर जंक्शन का सी सी टी वी कैमरा पैनल खराब ।

Share

लगभग चार माह से जौनपुर जंक्शन का सी सी टी वी कैमरा पैनल खराब ।

जौनपुर। जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर यदि कोई घटना/ दुर्घटना घट जाय तो कोई भी रिकॉर्ड अथवा फुटेज मिलना असंभव है।
स्टेशन पर लगा सी सी टी वी
कैमरा की व्यवस्था लगभग 4 माह से ध्वस्त हो चुकी है। पूछे जाने पर RPF पोस्ट से जानकारी मिली कि सही करवाने के लिए कई बार विभाग को अवगत कराया गया लेकिन उसमें लाखों का खर्चा होने के कारण अभी तक सही नहीं कराया जा सका।
जौनपुर जंक्शन स्टेशन पर सी सी टी वी कैमरा का खराब होना यह बहुत ही चिंता जनक है। ऐसी लापरवाही जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के लिए गंभीर परिणाम दे सकती है।

About Author