January 23, 2026

विधवा महिला व उसकी बेटी की पिटाई का वीडियो वायरल

Share

जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के करदहा गांव में नाद रखने के विवाद को लेकर दबंग पड़ोसी पर विधवा महिला व उसको दो बेटियों को पीटने का गम्भीर आरोप लगा है। आरोप यह भी है कि विधवा महिला दो दिन से थाने का चक्कर लगा रही है परन्तु पुलिस ने उसका मुकदमा नहीं दर्ज किया। महिला की पिटाई का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायर हो रहा है।

करदहा गांव निवासी जड़ावती ने बताया कि सोमवार को समय करीब तीन बजे दिन में उसकी बेटी पशुओं को चारा खिलाने के लिए घर के पास अपने जमीन में नाद रख दिया। नाद रखने का विरोध पड़ोस के रामबली और उनके बेटे प्रदुमन कर रहें थे और देखते ही देखते वह लोग मुझे मारने मारने पीटने लगे मुझे बचाने के लिए मेरी बेटी साधना आई दबंगों ने लाठी से मेरे बेटी को पिटने लगे दबंगों की पिटाई से मेरी बेटी जमीन पर गिर पड़ी। पिटाई के बाद मै थाने पर आई परन्तु मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई।

About Author