दोपहर को शुरू हुआ रक्षाबन्धन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया

Share

दोपहर को शुरू हुआ रक्षाबन्धन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया।रक्षाबन्धन के इस भाई बहन के प्रेम के त्योहार का असर साफ दिख रहा था।रविवार की शाम से ही महिलाओं के आने जाने तथा रक्षाबंधन तथा मिठाई के दुकानों पर मिठाई को खरीदने की भीड़ से बाजार में खूब गहमागहमी रही।सोमवार की सुबह भी महिलाओं की भीड़ से बाजार पटे रहे।बहनों ने भाईयों की कलाई पर रक्षाबंधन बांधकर उनके दीर्घायु तथा अपने रक्षा का वचन लिया।

About Author