November 18, 2025

आन, बान, शान से फहराया गया तिरंगा, गूंजे देशभक्ति के तराने

Share

आन, बान, शान से फहराया गया तिरंगा, गूंजे देशभक्ति के तराने

  • स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभातफेरिया,सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन
    संवाद सूत्र जागरण, सिकरारा (जौनपुर)
    सिकरारा क्षेत्र में वंदे मातरम की गूंज के साथ 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्र के आन-बान-शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा रविवार को क्षेत्र के सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थानों के साथ शिक्षण संस्थानों में फहराया गया। स्कूली छात्रों ने प्रभात फेरियां निकाली। तिरंगे झंडे की सलामी दी गई। शिक्षण संस्थानों में एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
    माउंट लिट्रा जी स्कूल फतेहगंज में निदेशक अरविंद सिंह व विख्यात सिंह ने ध्वजारोहण किया। मां शारदा इंटरमीडिएट बालिका विद्यालय खानापट्टी पर प्रबंधक जगदीश नारायण सिंह एडवोकेट ने ध्वजारोहण किया। प्रधानाचार्य शरद सिंह के निर्देशन में छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर भाव विभोर कर दिया।

About Author