September 14, 2024

SVKP के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहणजिला अस्पताल में मरीजों को किया फल वितरण

Share

SVKP के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण
जिला अस्पताल में मरीजों को किया फल वितरण

जौनपुर। स्वतंत्रता दिवस पर अपने पैतृक गांव में ध्वजारोहण करने के बाद समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह ने जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित करने का काम किया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहाकी आज आजादी का पर्व बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है,सभी लोग अपने अपने तरीके से आजादी का जश्न मनाते है। समाज विकास क्रांति पार्टी भी पूरे देश में जगह जगह ध्वजारोहण करके आजादी दिलाने वाले शहीदों को याद करते नजर आ रहे है,उन्होंने कहाकी हमने भी अपने पैतृक गांव बरसठी के चतुर्भुजपुर में ध्वजारोहण किया और हर साल की तरह इस साल भी जिला अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को फल वितरित किया गया, उन्होंने कहाकी जिला अस्पताल में जो सुविधाएं होनी चाहिए वो सारी सुविधाएं मौजूद नही है जैसे ही उनकी पार्टी सत्ता में आएगी सबसे पहले अपने जिले की इस अस्पताल का कायाकल्प करने का काम करेंगे।

About Author