September 14, 2024

सीएम का आदेश बेमानी, बिजली विभाग के अफसर कर रहें मनमानी

Share

स्टोर जेई की कृपा जिस गांव पर, उसी को मिला रहा है ट्रांसफॉर्मर

जौनपुर।जलालपुर क्षेत्र में ठिक से बरसात नहीं हो रहीं है और विद्युत उपकेंद्र चंवरी के चंवरी बाजार का चार दिन से जला 100 केवी का ट्रासफार्मर अभी तक नहीं बदला गया। पिछले चार दिन से बजार सहित गांव के सैकड़ों घर अंधेरे में डूबा है।
उमसभरी गर्मी से हर कोई परेशान है और किसानों धान की फसल बचाने के लिए पानी के लिए परेशान है। विद्युत विभाग के अफसर से एंव ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने के बाद भी ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हो रही है।
15 दिनों में दो दर्जन से अधिक खराब ट्रासफार्मर न बदले जाने की शिकायत

जौनपुर। आपको बता दे कि पिछले 15 दिनो के अन्दर जौनपुर जिले के अलग-अलग क्षेत्र से दो दर्जन से अधिक खराब ट्रासफार्मर न बदले जाने की शिकायत लगातार आ रही है परन्तु बिजली विभाग के अफसरों के मनमर्जी के आगे किसी की नहीं चल रही है।

स्टोर जेई की जिस पर कृपा उसी को मिला ट्रांसफार्मर

जौनपुर। जिले में स्टोर जेई की मनमर्जी यहां तक चल रही है कि वर्तमान में स्टोर जेई की कृपा जिस गांव पर होगी उसी को ही ट्रांसफॉर्मर मिलेगा बाकी लोग सिर्फ चक्कर काट रहें है।

48 घंटे के अंदर खराब ट्रांसफार्मर बदले जाने के आदेश को ठेंगा
जौनपुर। पिछले दिनो में प्रदेश की इस समस्या को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी महसूस किया और विभाग के अफसरों को खराब ट्रांसफॉर्मर को 48 घंटे के अंदर बदलने का आदेश जारी किया। लेकिन मुख्यमंत्री का यह आदेश अधिकारियों की मनमर्जी से परवान नहीं चढ़ पा रहा है। मुख्यमंत्री के इस आदेश को विद्युत विभाग के अफसर सिर्फ ठेंगा दिखाते नजर आ रहें है।

About Author