मदरसा में दिलाई गई नशा मुक्त भारत अभियान की शपथ
मदरसा में दिलाई गई नशा मुक्त भारत अभियान की शपथ
नशा मुक्त भारत अभियान की शपथ मदरसा में दिलाई गई
मदरसा में आयोजित की गई नशा मुक्त भारत अभियान का शपथ ग्रहण समारोह
एन एम बी ए के प्रयासों को सफल बनाने हेतु मदरसा प्रतिबद्ध
मदरसा में दिलायी गयी नशा मुक्ति की शपथ
जौनपुर।जलालपुर थाना क्षेत्र के मदरसा चश्मये हयात रेहटी मे नशा मुक्त भारत अभियान के तहत छात्र-छात्राओं शिक्षकगण कर्मचारी आदि को प्रधानाचार्य गुफरान सज्जाद द्वारा शपथ दिलाई गई शपथ ग्रहण समारोह में सभी लोगों को नशे से होने वाली हानियो के बारे में बताया गया और उनको इस बात के लिए प्रेरित किया गया कि वह खुद भी नशे से दूर रहे और अपने परिवार पास पड़ोस रिश्तेदारों आदि लोगों को भी नशे से बचाने की पूरी कोशिश करें जिससे हमारा देश भारत पूरी तरह से नशा मुक्त हो सके मदरसा के अध्यापक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य मदरसो स्कूलों और विश्वविद्यालयों के साथ जुड़कर, युवाओं में मादक द्रव्यों के सेवन की शुरुआत को रोकना है। जागरूकता फैलाने और स्वस्थ जीवन की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए शैक्षिक संस्थान महत्वपूर्ण स्थान बन जाते हैं। मादक द्रव्यों के सेवन पर अंकुश लगाकर, एनएमबीए व्यक्तियों के समग्र स्वास्थ्य और कल्याण में सुधार करने में योगदान देता है, जिससे एक स्वस्थ समाज का निर्माण होता है। मादक द्रव्यों के सेवन का संबंध अक्सर आपराधिक गतिविधियों से होता है। अभियान के प्रयासों से अपराध दर में कमी लाई जा सकती है |
छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए यह भी बताया गया कि नशा मुक्त भारत अभियान मादक द्रव्यों के सेवन की बुराई को खत्म करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता का एक शानदार प्रमाण है। इसका उद्देश्य नशीली दवाओं की आपूर्ति को रोकना है, उन्हें लाने वालों को पकड़ना है तथा उन्हें बनाने या बेचने से रोकना है। यह उन लोगों को परामर्श, पुनर्वास केन्द्र और दवा के माध्यम से सहायता प्रदान करता है जो पहले से ही नशे के आदी हो चुके हैं |मौके पर मोहम्मद जावेद, हयातुल्लाह ,दिलशाद, मौलाना कलीम, कारी जलालुद्दीन, मोहम्मद शाहिद, अबरार ,अफजल, मुनीर , मुहम्मद शौकत, तौफीक अहमद , अलीम,नसीम अख्तर, आदि लोग मौजूद रहे। रिपोर्ट मोहम्मद जावेद