December 23, 2024

चुनाव आदर्श आचार संहिता लगते ही सक्रिय हुए पुलिस

Share

बरसठी (जौनपुर ) आज शाम को आदर्श आचार संहिता जैसे ही लागू हुआ चुनाव का बिगुल बजा चुनाव आयोग ने चुनाव का ऐलान किया कुल 7 चरणों में चुनाव होगा वैसे ही बरसठी थानाध्यक्ष राम सरीख गौतम ने सक्रिय हुए अपने क्षेत्र के बाजारों में जाकर मियांचक निगोह बरसठी बाजारों में थानाध्यक्ष राम सरीख गौतम ने अपने क्षेत्र के बाजारों में लगे बैनर पोस्टर उतरवाने लगे पूरे मुस्तैदी के साथ हटवाने लगे अपने टीम के साथ और उन्होंने सभी एसआई को निर्देशित किया कि जिनका क्षेत्र है जहां पर उनके क्षेत्र में एक जगह भी कहीं पर भी पोस्टर बैनर नहीं दिखना चाहिए उनके साथ उपनिरीक्षक राजकुमार यादव कांस्टेबल बलवंत महिला कांस्टेबल रागनी

About Author