कलेक्ट्रेट सभागार में मिशन उन्नति अभियान के अंतर्गत संचालित किए जा रहे कैंटीन के संदर्भ में चर्चा
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में उपजिलाधिकारी सदर हिमांशु नागपाल द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में मिशन उन्नति अभियान के अंतर्गत संचालित किए जा रहे कैंटीन के संदर्भ में चर्चा की गई जिसके अंतर्गत जनपद में मिशन उन्नति अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सभी इंटर कॉलेज में स्वयं सहायता समूह के द्वारा कैंटीन संचालन कराया जा रहा है | इससे बच्चों को पौष्टिक आहार एवम स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार का साधन मिलेगा और उनकी आर्थिक आय बढ़ेगी |
वर्तमान में इस प्रयास की शुरुआत जनपद के 13 इंटर कॉलेज से कि जा रही है जिसे भविष्य में अन्य इंटर कॉलेजों में शुरू किया जाएगा।
इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह के सदस्य और इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।