December 23, 2024

दुर्घटना ग्रस्त खड़ी स्कॉर्पियो में लगी आग धु धु कर जली

Share

जौनपुर

थानागद्दी मोढ़ेला मार्ग स्थिति शिवरामपुर खुर्द के पास खड़ी दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो शुक्रवार की रात अज्ञात कारणों से धु धु कर जल गई।

शुक्रवार की देर शाम भैसा ब्रम्ह बाबा के पास बोलेरो और स्कार्पियो में टक्कर हो गयी थी ।जिसमें स्कार्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। क्षतिग्रस्त स्कार्पियो को ट्रैक्टर के सहारे लाकर शिवरामपुर खुर्द स्थित टेलीफोन एक्सचेंज के पास खड़ी कर दिए थे।जिसमे बीती रात अज्ञात कारणों से आग लग गयी।स्कोर्पियो पूरी तरह जलकर राख हो गयी।

About Author