December 23, 2024

चावल लदा ट्रक सड़क के किनारे असन्तुलित होकर पलटा दो दुकानें क्षतिग्रस्त

Share

चावल लदा ट्रक सड़क के किनारे असन्तुलित होकर पलटा
दो दुकानें क्षतिग्रस्त
खेतासराय

बीती रात जौनपुर शाहगंज मार्ग पर खेतासराय के अरिहंत स्कूल के निकट चावल लदा ट्रक असन्तुलित हो कर पलट गया ।ट्रक पलटने से सड़क के किनारे की दो दुकानों का अगला भाग क्षतिग्रस्त हो गया ।सूचना मिलने पर पहुची पुलिस ने छानबीन की ।
जानकारी के अनुसार एक ट्रक बिहार से चावल लादकर अकबरपुर जा रही थी ।बीती रात करीब 12 30 बजे अरिहंत स्कूल के समीप सड़क के किनारे ट्रक असन्तुलित होकर पलट गया
ट्रक पलटने के बाद पड़ोसियों ने आगे का शीशा तोड़ कर सुल्तानपुर जिले के धम्मोर निवासी चालक विनोद यादव व खलासी लालजीत शर्मा को बाहर निकाला सयोंग से दोनो को कोई चोट नही लगी थी ।ट्रक पलटने से सड़क के पूरबी भाग की दो दुकानों का अगला भाग क्षतिग्रस्त हो गया ।इनमें गोधना निवासी शोभनाथ राजभर के चंडीगढ़ ऑटो गैराज तथा सईद गोरारी निवासी सफ़दर का के जी एन ऑटो सर्विस की दुकानों के टिन शेड चबूतरे व उपकरण को नुकसान पहुंचा है ।सूचना मिलने पर पहुचे थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय ने पूछताछ किया तथा दुकानदार के नुकसान का उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया ।

About Author