विधायक के प्रयास से मिली मंजूरी

Share

विधायक के प्रयास से मिली मंजूरी।

भटपुरा पावर हाउस पर पांच एमबीए बढ़ेगी क्षमता।

महराजगंज।

बिजली के ओवरलोड की समस्या को लेकर भटपुरा व सिंगरामऊ के ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने को लेकर विधायक रमेश मिश्र ने सदन में सवाल उठाया था।शासन में भी प्रयास किए कि ट्रांसफार्मरों को उच्चीकृत किया जाय।क्षेत्रीय लोगों की मांग को देखते हुए भटपुरा व सिंगरामऊ दोनों उपकेंद्रों की क्षमता बढ़ाने के लिए ट्रांसफार्मर लगाए जाने का प्रयास किया था।जिसकी मंजूरी मिल गई ऐसे में महराजगंज स्थित भटपुरा उपकेंद्र के लिए पांच एमबीए का ट्रांसफार्मर 10 से 15 दिनों के भीतर लग जाएगा।जिससे भटपुरा के तीन फीडर महराजगंज, बाबूगंज राजाबाजार के 89 ग्राम पंचायतों के 164 गांव के उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली मिलने लगेगी।साथ ही सिंगरामऊ के तीन फीडरों सिंगरामऊ, रतासी व कुशहा के 120 गांव को सुचारूरूप से बिजली मिलेगी।ऐसे में उपभोक्ताओं ने विधायक का आभार प्रकट किया।

About Author