November 18, 2025

हौज टोलप्लाज़ा पर एसपी ग्रामीण व ए आरटीओ के मौजूदगी में चला विशेष चेकिंग अभियान

Share

हौज टोलप्लाज़ा पर एसपी ग्रामीण व ए आरटीओ के मौजूदगी में चला विशेष चेकिंग अभियान
जफराबाद।जलालपुर क्षेत्र के हौज टोलप्लाज़ा पर शुक्रवार की शाम को एसपी ग्रामीण व एआरटीओ के मौजूदगी में दो थानों की फोर्स ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया।चेकिंग के दौरान हड़कम्प मचा रहा।
शासन के विशेष निर्देश पर पुलिस विभाग पूरी तरह से सक्रिय हो गया है।यातायात निरीक्षक जीडी शुक्ला जफराबाद थानाप्रभारी जेपी यादव जलालपुर थाने के एस एम आई मय फोर्स टोलप्लाज़ा पर बड़े वाहनों के प्रेसर हॉर्न तथा वीआईपी वाहनों के अनाधिकृत रूप से लगाये गये हूटर को उतरवाया गया।दस से ज्यादा हूटर तथा आधा दर्जन प्रेसर हॉर्न निकलवाया गया।पुलिस की इस कार्यवाही से हूटर लगाकर चलने वाले अनाधिकृत वाहनों के स्वामियों में हड़कम्प मचा रहा।बताया जाता है कुछ लोगों का हूटर उतरते ही चेहरे का भाव बदल गया।

About Author