पुरानी रंजिश में दो युवकों को पीटकर किया घायल,चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

Share

पुरानी रंजिश में दो युवकों को पीटकर किया घायल,चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
जफराबाद।क्षेत्र के कजगाव नगर पंचायत में गुरुवार की रात को पुरानी रंजिश को लेकर दो युवकों को दूसरे पक्ष के चार युवकों ने मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।घायलों को पुलिस ने मेडिकल के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया।
लाइनबाजार क्षेत्र के सैदाबाद गांव रितेश पाल 23 वर्ष पुत्र अमरनाथ पाल व उसी गांव के कुछ लड़कों के बीच कुछ माह पूर्व किसी बात को लेकर कजगाव कबक समुदाय के लड़कों से विवाद हुआ था।गुरुवार की रात को रितेश अपने कुछ दोस्तों के साथ कजगाव बाजार में दवा लेने गया था।वहाँ पर अफजल व सद्दाम पुत्रगण अब्दुल,महफूज व निरुद्दीन पुत्रगण अज्ञात ने रितेश तथा उसके एक साथी को जमकर मारपीट कर घायल कर दिया।रितेश के तहरीर पर चारो के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।मामले को लेकर माहौल काफी चर्चा में है।

About Author