January 23, 2026

बड़े मंगलवार पर भारत गैस द्वारा भंडारे का आयोजन

Share

बड़े मंगलवार पर भारत गैस द्वारा भंडारे का आयोजन

     वितरक समर भारत गैस द्वारा जौनपुर रोड पर किया गया है आयोजित

    हजारों लोग भंडारे में चखे प्रसाद रुपी भोजन

शाहगंज(जौनपुर)
ज्येष्ठ माह के चतुर्थ बड़े मंगल पर समर भारत गैस एवं कृष्ण जनकल्याण समिति की तरफ से एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। जौनपुर मार्ग पर समर भारत गैस बिल्डिंग के पास उक्त भंडारा आयोजित हुआ।जिसमें क्षेत्र के हजारों हनुमान भक्तों ने प्रसाद रुपी भोजन ग्रहण किया। उक्त आयोजन कई वर्षों से पारस सिंह द्वारा अनवरत होता आ रहा है।
इस दौरान समर बहादुर सिंह, दिवाकर, विकास, बबलू सिंह, आनन्द सिंह, धनश्याम जायसवाल, कमलेश अग्रहरि सेना, लायंस क्लब अध्यक्ष मनीष अग्रहरि आदि मौजूद रहे।

About Author