December 26, 2024

ईदगाह कमेटी ने ईद उल अजहा की नमाज को लेकर तहसीलदार मछलीशहर व ईओ को दिया ज्ञापन

Share

ईदगाह कमेटी ने ईद उल अजहा की नमाज को लेकर तहसीलदार मछलीशहर व ईओ को दिया ज्ञापन

जौनपुर। मछली शहर ईदगाह कमेटी ने ईद उल अजहा (बकरीद) की नमाज को लेकर तहसीलदार मछलीशहर अजीत कुमार को नमाज सकुशल संपन्न कराने का ज्ञापन दिया। तहसीलदार ने आश्वासन दिया और कहा जल्द ही सारी कार्यवाही की जाएगी ईदगाह कमेटी के सदर नुरूज्जमा ने बताया कि ईदगाह में ईद-उल अजहा की नमाज की तैयारी का काम कमेटी के द्वारा किया जा रहा है जल्द ही मैदान की सफाई का कार्य पूरा हो जाएगा ईदगाह सेक्रेट्री ने बताया कि शहरे इमाम और ईदगाह कमेटी ने यह फैसला लिया है कि ईदगाह पर बकरीद की नमाज सुबह 7 बजे अदा की जाएगी जिसकी तैयारियाँ पूर्ण हो चुकी हैं ज्ञापन देते समय सदर नुरूज्जमा सेक्रेटरी/मोतवल्ली, इरशाद अहमद फैजान अहमद खजांची, सभासद फराज सिद्दीकी, सामाज सेवी,अजमत राइन,शेखू मास्टर, फहद फारूकी, नेहाल अहमद, दानिश रजा, इश्तियाक अहमद एडवोकेट आदि लोग मौजूद रहे। मोहम्मद जावेद

About Author