August 10, 2025

आपरेशन करने के दौरान हुई लापरवाही से महिला की मौत

Share
  • आपरेशन करने के दौरान हुई लापरवाही से महिला की मौत बरसठी :(जौनपुर ) स्थानीय थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव की महिला का एक निजी अस्पताल में बच्चेदानी का आपरेशन करने के दौरान डॉक्टर की लापरवाही होने के कारण मरीज की मौत हो गई। परिजनों ने शव को अस्पताल पर रख कर आक्रोस जताया और जमालापुर से बंधवा जाने वाली सड़क को जाम कर दिया। बरसठी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह के अलावा मौके पर मड़ियाहूं क्षेत्राअधिकारी उमाशंकर सिहं रामपुर थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह पुलिस भी पहुंच कर परिजनों को समझा बुझा कर जाम खुलवाया वही अस्पताल के डॉक्टर सहित अन्य कर्मी अस्पताल छोड़ कर भाग निकले। मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरसठी अधीक्षक डॉक्टर अजय सिंह पहुंच कर अस्पताल को सीज कर दिया है।

परिजनों ने बताया की 27 मई को महिला रीना सरोज पत्नी दीपक सरोज उम्र 26 वर्ष की जांच करने के बाद अस्पताल के डॉक्टर पंकज पटेल ने बताया की बच्चे दानी में गांठ की समस्या है और तुरंत आपरेशन करने के लिए परिजनों को कहा परिजन भी घबड़ा कर आपरेशन को तैयार हो गए और बरसठी के बाजार में खुला लक्ष्य हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर में आपरेशन कर दिया गया। महिला की आपरेशन के बाद दिक्कत बढ़ती गई और दर्द से महिला कराह रही थी तो डॉक्टर अपनी कमी छिपाने के लिए नींद की गोली देकर लगभग 7 दिन तक छिपाता रहा लेकिन दवा का असर खत्म होते ही महिला की दिक्कत फिर से बढ़ जाती थी और महिला को पेशाब करने में समस्या बढ़ गई तब डॉक्टर ने महिला को रेफर कर दिया जिसे बि एच यू ट्रामा सेन्टर ले जाने पर पता चला की नली कट जाने के बाद प्लास्टिक पाइप लगा दिया जिससे महिला की हालत नाजुक हो गई है। बि एच यू में आई सी यू बेड न होंने के कारण अस्पताल से कल उसे रेफर कर दिया जिसे एक आराचीन अस्पताल में भर्ती कराया जहां बीती रात महिला की मौत हो गई। परिजन शव को लेकर पुनः उसी अस्पताल के सामने रख कर सड़क जाम कर न्याय की मांग करने लगे पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया गया। महिला के दो बच्चे है जिसमे दिव्यांशी 5 वर्ष की बेटी व दिव्यांश 4 वर्ष का बेटा है।पति ठेला खींच कर परिवार चलाता है। महिला की शादी को 8 शाल बताया जा रहा महिला का मायका सुरियावां थाना क्षेत्र के मलेयपुर गांव में है।

About Author