August 10, 2025

विधायक रमेश चन्द्र मिश्रा के आश्वासन पर परिजन हुए अंतिम संस्कार के लिए तैयार।

Share

पूर्व प्रधान का अंतिम संस्कार से परिजनों का इंकार।

सिपाहियों के निलंबन की मांग पर एसपी ने दो सिपाहियों को किया निलंबित।

विधायक रमेश चन्द्र मिश्रा के आश्वासन पर परिजन हुए अंतिम संस्कार के लिए तैयार।

सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के इनामीपुर रामीपुर गांव में बच्चों के बीच हुए विवाद में बुधवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व ग्राम प्रधान मुकेश तिवारी को गोली मारकर लहुलुहान कर दिया था।आनन फानन में परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए,जहांजहां उनकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। देर रात अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया था।गुरुवार की दोपहर इलाज के दौरान पूर्व प्रधान मुकेश तिवारी ने वाराणसी में दम तोड़ दिया। गुरुवार की रात शव घर पहुंचा तो परिजनों ने अंतिम संस्कार से इंकार करते हुए डीएम-एसपी को बुलाने की मांग करने लगे। सिंगरामऊ थाना प्रभारी तरुण श्रीवास्तव, सिपाही नौंसाद, कुलदीप गोस्वामी की निलंबन की मांग पर अड़ गए। परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने की भी मांग कर रहे।परिजनों की मांग है कि गोली मारने की घटना में नौसाद सिपाही और कुलदीप गोस्वामी की मिली भगत है। इनकी काल डिटेल चेक की जाय। मृतक के परिजन प्रमोद तिवारी और संतोष तिवारी का साफ कहना है कि जब तक पुलिस के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तब तक हम लोग दाह संस्कार नहीं करेंगे। परिजनों का साफ तौर पर कहना है कि इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई थी। बावजूद इसके पुलिस ने इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।घटना को हल्के में लिया, जबकि नामजद लोगों ने मेरे घर पर चढ़कर लाठी-डंडे और असलहा लेकर धमकाया भी था। परिजन शव रखकर उच्चाधिकारियों के आने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन शुक्रवार सुबह तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी गुस्सा था मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हैं। वहीं इस मामले में गुरुवार को घटना में नामजद तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया था।ऐसे में एसपी ने मामले में दो सिपाही कुलदीप गोस्वामी व नौशाद को निलंबित कर दिया।लगभग सोलह घण्टे बाद विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने परिवार जनों के द्वारा शव का अंतिम संस्कार नहीं करने के सूचना पर पीड़ित परिवार के मध्य पहुंचकर परिवार जनों को ढांढस बंधाया और शव के अंतिम संस्कार हेतु राजी किया और पार्थिव शरीर को कंधा दिया। मौके पर उपस्थित एसडीएम,सीओ,एसओ को मामले में आवश्यक कार्यवाही करके जल्द से जल्द न्याय दिलाने और परिवार जनों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया।

About Author