एक लाख नकदी सहित दो लाख के जेवर चोरी

एक लाख नकदी सहित दो लाख के जेवर चोरी
जौनपुर
केराकत कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम सभा के पुरवा में गुरुवार की देर रात छत के रास्ते पहुँच दो चोर एक महिला के घर से नगद सहित गहना उठा ले गए। महिला के शोर मचाने के बाद अगल बगल से पहुँचे ग्रामीणों ने पुलिस को सुचना दी, सूचना पर पहुँची पुलिस जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा कुशरना के महादेवा पुरवा निवासी सत्यभामा सिंह अपने घर पर नतिनी के साथ सोई थी कि रात करीब दो बजे के लगभग दो चोर आए सामान समेत ले गए, सत्यभामा सिंह को जब आभास हुआ तो वह शोर मचाई, शोर सुनकर चोर फरार हो गए, घटना के बाद शोर सुनकर अगल बगल के लोग मौके पर पहुँचे व पुलिस को सूचना दिया। घटना की जानकारी के बाद सुबह मौके पर केराकत कोतवाल दिलीप सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर देवेंद्र यादव व फ़ोर्स मौके पर पहुँच गई और जांचकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। पीड़ित महिला ने बताया कि उसका एक लाख नकदी सहित दो लाख के जेवर उठा ले गए। कोतवाल दिलीप सिंह ने बताया कि चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच पड़ताल चल रही है।