August 10, 2025

सर्राफा व्यापारी को मारपीट कर घायल करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में दर्ज किया मुकदमा।

Share

सर्राफा व्यापारी को मारपीट कर घायल करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में दर्ज किया मुकदमा।

धर्मापुर।

लाइन बाजार थाना क्षेत्र के विशेषरपुर स्थित एक रेस्ट्रोरेंट में बुधवार की रात दबंगो द्वारा सराफा व्यापारी को मारपीट कर घायल करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बुधवार की देर रात लाइन बाजार थाना क्षेत्र के विशेषरपुर स्थित एक रेस्ट्रोरेंट में शहर कोतवाली क्षेत्र के उर्दू बाजार निवासी पंकज कुमार सोनी भोजन करने के लिए पहुचे थे। उसी समय वहां मौजूद मनबढ युवकों ने पंकज कुमार सोनी को गाली गलौज देते हुए जमकर मारपीट दिया। घायल अवस्था में पंकज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में पंकज कुमार सोनी के भाई सूरज सोनी निवासी उर्दू बाजार के द्वारा दी गई तहरीर पर लाइन बाजार थाने की पुलिस ने घटना के दूसरे दिन गुरुवार की शाम को लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पंचहटिया निवासी शनि यादव, रवि यादव, जीतानू यादव व निखिल वर्मा के विरुद्ध धारा 147, 149, 323, 504, 506 एवं 308 में दर्ज कर लिया गया है।
थाना प्रभारी लाइन बाजार किशोर कुमार चौबे ने बताया कि सर्राफा व्यापारी को मारने पीटने के मामले में चार नामजद एवं कुछ अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

About Author