January 24, 2026

परिजनों ने शव को घर रखकर मौके पर डीएम और एसपी को मौके पर आने मांग

Share

सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के इनामीपुर रामीपुर में बुधवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व ग्राम प्रधान मुकेश तिवारी को गोली मारकर लहुलुहान कर दिया था।

वही गुरुवार की दोपहर इलाज के दौरान पूर्व प्रधान मुकेश तिवारी वाराणसी में दम तोड़ दिये।

पंचायत नामा के बाद गुरुवार की रात्रि शव घर पहुचते कोहराम मच गया।

वही परिजनों ने शव को घर रखकर मौके पर डीएम और एसपी को मौके पर आने।

और सिंगरामऊ थाना प्रभारी तरुण श्रीवास्तव और सिपाही नौंसाद तथा कुलदीप गोस्वामी की निलंबन की मांग पर अड़े हुए हैं।

परिजनों की मांग है कि गोली मारने की घटना में नौसाद सिपाही और कुलदीप गोस्वामी की मिली भगत है,इनका मोबाइल फोन काल डिटेल चेक किया जाय।

इसी मांग को लेकर परिजन दाह संस्कार करने से इनकार कर शव को घर रक्खे हुए हैं।

About Author