परिजनों ने शव को घर रखकर मौके पर डीएम और एसपी को मौके पर आने मांग
सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के इनामीपुर रामीपुर में बुधवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व ग्राम प्रधान मुकेश तिवारी को गोली मारकर लहुलुहान कर दिया था।
वही गुरुवार की दोपहर इलाज के दौरान पूर्व प्रधान मुकेश तिवारी वाराणसी में दम तोड़ दिये।
पंचायत नामा के बाद गुरुवार की रात्रि शव घर पहुचते कोहराम मच गया।
वही परिजनों ने शव को घर रखकर मौके पर डीएम और एसपी को मौके पर आने।
और सिंगरामऊ थाना प्रभारी तरुण श्रीवास्तव और सिपाही नौंसाद तथा कुलदीप गोस्वामी की निलंबन की मांग पर अड़े हुए हैं।
परिजनों की मांग है कि गोली मारने की घटना में नौसाद सिपाही और कुलदीप गोस्वामी की मिली भगत है,इनका मोबाइल फोन काल डिटेल चेक किया जाय।
इसी मांग को लेकर परिजन दाह संस्कार करने से इनकार कर शव को घर रक्खे हुए हैं।
