January 24, 2026

हर्षवर्धन सिंह का नीट में चयन, हर्ष का माहौल

Share

हर्षवर्धन सिंह का नीट में चयन, हर्ष का माहौल

सुईथाकला जौनपुर । श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर के पूर्व छात्र हर्षवर्धन सिंह का नीट में चयन होने से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। हर्षवर्धन ने 720 में में 663 नंबर और 99.01 परसेंटाइल हासिल करके सफलता का इतिहास रचा है।पिता डॉ. अजय कुमार सिंह शिक्षक व माता पूनम सिंह गृहणी हैं। हर्षवर्धन ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के प्रति एकाग्रचित होकर पूरी ऊर्जा के साथ तैयारी करने पर सफलता अवश्य मिलती है। प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह रानू ने इस सफलता पर बधाई दी है। प्रबंधक ने कहा कि लक्ष्य हासिल करने के लिए बड़े सपने देखना और उसके अनुरूप तैयारी करने से मंजिल जरूर मिलती है । उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार और क्षेत्र का गौरव बढ़ा है। पूर्व प्रधानाचार्य डॉ.रणजीत सिंह सिंह ने सफल छात्र को लक्ष्य के प्रति समर्पित, परिश्रमी, दृढ़ निश्चयी विद्यार्थी बताया । उन्होंने माता-पिता के हर संभव सहयोग और उचित माहौल देने के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अन्य छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया । प्रधानाचार्य डॉ अजेय प्रताप सिंह ने ऐसे छात्र से सभी अध्यनरत छात्रों को प्रेरणा लेने की बात कही। शिक्षकों अजय कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह,विनय त्रिपाठी, संतोष कुमार,धर्मदेव शर्मा, नरसिंह बहादुर सिंह, अरुण कुमार मौर्य, प्रेमनाथ सिंह चंदेल, डॉ शोभनाथ यादव, राम बख्श सिंह सहित सभी शिक्षकों ने खुशी जाहिर किया है।

About Author