गोमती पब्लिक स्कूल मे विज्ञान प्रदर्शनी का किया गया आयोजन
जौनपुर के केराकत में स्थित गोमती पब्लिक स्कूल मे विज्ञान प्रदर्शनी का किया गया आयोजन। विज्ञान प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए क्षेत्राधिकारी केराकत शुभम तोदी ने कहा कि बच्चे अपने विज्ञान कौशल का प्रयोग समाज व देशहित मे करेगे। बच्चे राष्ट्र का भविष्य हैं और इन प्रतियोगिताओ के माध्यम से ही बच्चों की प्रतिभाएं बाहर निकलकर आती है ,उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों के बनाए मॉडल से पता लगता है कि उनका मस्तिष्क विकसित हो चुका है, उन्हें आने वाले समय की जानकारी हो रही है। विशिष्ट अतिथि के रुप में बोलते हुए ओमेगा पब्लिक स्कूल के चेयरमैन पंकज भूषण मिश्र ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य छात्रों में विज्ञान के प्रति अधिक से अधिक रुचि पैदा करना है, क्योंकि रुचि के माध्यम से ही बच्चों में अनुसन्धान की भावना विकसित होती है एवं विज्ञान में उनकी रुचि बढ़ती है जो की उनकी सफलता का मुख्य कारण है।बच्चों ने विज्ञान व नवीनतम तकनीक से जुड़े मुद्दों पर क्रियाशील माडल व झांकिया प्रस्तुत कर अभिभावकों का मन मोह लिया। विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। चन्द्रयान थ्री का मॉडल काफी मनमोहक रहा, इसके अलावा जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण, स्वच्छता से संबंधित मॉडल भी काफी सराहे गए। डिजनी वर्ल्ड, सोलर सिस्टम, स्मार्ट विलेज, जेसीबी, वाटर हार्वेस्टिग, वाटर साइकिल, कंम्यूटर म्यूजियम, बायोगैस, पांचन तंत्र, क्रिसमस, बैलून डेकोरेशन, सेव अर्थ, स्कूल की बिल्डिंग, झांकी आदि के माध्यम से बच्चों ने अपनी वैज्ञानिक सोच तथा रचनात्मक क्षमता का पूर्ण प्रदर्शन किया। अभिभावकों व क्षेत्र के सभ्रांत लोगों ने प्रदर्शनी को देखने के बाद छात्रों की सराहना करते हुए उनका उत्साह वर्धन भी किया। चेयरमैन पन्नालाल विश्वकर्मा ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत किया। प्रधानाचार्य श्रीराम यादव ने आभार जताया। इस मौके पर आरिफ अंसारी, अमित सिंह, सूरज यादव, पूजा यादव, जानकी पाल, अन्नपूर्णा सिंह आदि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छेदीलाल सरोज एवं संचालन श्यामदेव ने किया।