बसपा प्रत्याशी एवं ज़िला उपाध्यक्ष सलीम खान ने आज पार्टी के सभी पद से इस्तीफा

Share

जौनपुर सदर लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी श्रीकला धनंजय सिंह का टिकट काटे जाने से नाराज सदर विधानसभा के पूर्व बसपा प्रत्याशी एवं ज़िला उपाध्यक्ष सलीम खान ने आज पार्टी के सभी पद से इस्तीफा देते हुए बसपा से किनारा कर लिया है।सलीम खान ने कहा कि आज बहुजन समाज पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता बसपा सुप्रीमो मायावती जी को गुमराह कर गलत फैसला लेने पर मजबूर कर रहे हैं जिसके चलते पार्टी को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में सलीम खान ने बसपा प्रत्याशी श्याम सिंह यादव को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी और इस बार जब पार्टी ने उन्हें पुनः प्रत्याशी बनाया तो उन्होंने पार्टी से ही किनारा कर लिया है ।सलीम खान ने कहा कि फिलहाल वह अभी किसी राजनीतिक दल में शामिल नहीं होंगे और समय आने पर अपने लोगों से बातचीत करने के बाद अगला निर्णय लेंगे ।सलीम खान ने कहा कि बीते 15 वर्षों से मैंने पार्टी के लिए जो कार्य किया उससे आज किनारा करते हुए मन तो बहुत दुख दुखी है पर ऐसा निर्णय हमको लेना पड़ रहा है। फिलहाल इस निर्णय के बाद से अल्पसंख्यक समाज का एक बड़ा चेहरा बसपा से विदा हो गया है जो इस चुनाव में बसपा को काफी नुकसान पहुंचा सकता है।

About Author