Share

जौनपुर

थाना मुंगराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा दो गौतस्करो को एक अवैध तमन्चा, खोखा कारतूस, गोवंश व नगद रुपया के साथ किया गया गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल द्वारा अपराध के रोकथाम व अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे सघन अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तथा क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण व दिशानिर्देशन में थाना मुंगराबादशाहपुर पुलिस टीमआगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टीगत तलाश वांछित वारंटी व अपराधों की रोकथाम में थाना हाजा से प्रस्थान कर मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना मिली कि ग्राम हैदरेपुर की तरफ से एक ट्रक 12 टायरा जिसपर काफी मात्रा में गोवंश लदे हुए है जो कबीरपुर की तरफ से होते हुए कही आगे जाने वाले है यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष मय उपस्थित पुलिस बल को लेकर कबीरपुर पुलिया के पास ज्योहि पहुंचा कि एक ट्रक आती हुई दिखाई दी । ट्रक पर बैठे व्यक्तियों को रुकने के लिए कहां गया तो हम पुलिस की तरफ फायर करते हुए पीछे की ओर भागने लगा को दौड़ाकर कबीरपुर के पास से दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया व उनके कब्जे से एक तमंचा , खोखा कारतूस 315 बोर, एक वाहन संख्या UP65CT7699 ट्रक टाटा कम्पनी व 18 राशि गाय , एक जिन्दा बछिया व एक मृत बछिया तथा 05 बछड़ा शिशु अवस्था , दो मोबाईल व 4810 रुपये बरामद की गयी । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर लाकर अभियुक्तगणों के विरुद्ध मु0अ0सं0 152/2024 धारा 307/34/120बी भादवि व 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 तथा 3/25 आयुध अधि0 थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
नाम पता अभियुक्तगण व आपराधिक इतिहास :

  1. प्रशान्त कुमार कठेरिया पुत्र श्री श्याम सिंह कठेरिया निवासी ग्राम परसुपुरा थान बकेवर जनपद इटावा उम्र 30 वर्ष ।
    अपराधिक इतिहास—
    1.मु0अ0सं0 306/2022 धारा 3/5ए/8 गौ हत्या निवारण अधि0 व 11 पशुओ के प्रति क्रुरता निवारण अधि0 थाना अलीनगर चंदौली ।
  2. मु0अ0सं0 307/2022 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना अलीनगर जनपद चंदौली ।
    3.मु0अ0सं0 308/2023 धारा 3(1) थाना अलीनगर जनपद चंदौली ।
  3. मु0अ0सं0 14/21 धारा 3/5ए/8 गौ हत्या निवारण अधि थाना लंका वाराणसी ।
  4. मु0अ0सं0 311/2021 धारा 3/5ए/8 गौ हत्या निवारण अधि , 11(1)(डी) पशुओ के प्रति क्रुरता निवारण अधि थाना फूलपुर प्रयागराज ।
  5. मु0अ0सं0 152/2024 धारा 307/34/120बी भादवि व 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 तथा 3/25 आयुध अधि0 थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर
    7.मु0अ0सं0 367/2022 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोध क्रियाकलाप अधि थाना लोनी कटरा बाराबंकी ।
  6. केशव शंखवार (कोरी) पुत्र श्रीराम दास शंखवार निवासी मोहल्ला शिवनरायन (मडया) रामलीला रोड थाना कोतवाली जनपद इटावा उम्र 32 वर्ष।
    अपराधिक इतिहास-
    1.मु0अ0सं0 129/2018 धारा 307/419/420/467/468/471 भादवि व 3/5ए/8 गौ हत्या निवारण अधि व 207 मोटरयान अधि थाना ऊंच भदोही ।
  7. मु0अ0सं0 152/2024 धारा 307/34/120बी भादवि व 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 तथा 3/25 आयुध अधि0 थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर
    बरामदगी का विवरण-
  8. एक तमंचा , खोखा कारतूस 315 बोर,
  9. एक वाहन संख्या UP65CT7699 ट्रक टाटा कम्पनी
    3.18 राशि गाय , एक जिन्दा बछिया व एक मृत बछिया तथा 05 बछड़ा शिशु अवस्था ,
  10. दो मोबाईल व 4810 रुपये
    गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम-
  11. उ0नि0 संतोष पाठक (थानाध्यक्ष) थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
  12. उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
  13. हे0का0 दिनेश कुमार सरोज थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
  14. का0 अजय कुमार राव थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर ।
  15. का0 पंकज मिश्रा थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर ।

About Author