January 23, 2026

जमीनी विवाद में दो की लाठी डंडे से पीटकर मौत।

Share

जमीनी विवाद में दो की लाठी डंडे से पीटकर मौत।

बरसठी के पल्टूपुर गांव का मामला।

एसपी घटना स्थल पर पहुचकर ली जानकारी

निगोह।बरसठी थाना क्षेत्र के पल्टूपुर गांव में गुरुवार को पट्टे की जमीन को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की लाठी डंडे व ईंट पत्थर से मारकर करीब आधा दर्जन को घायल कर दिए।सूचना पर पहुँची बरसठी पुलिस इलाज के लिए सीएचसी ले गयी जहाँ से दो की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया,जहाँ पर दो सगे भाइयों की मौत हो गयी।सूचना मिलते ही एसपी डॉ अजय पाल शर्मा भी मौके पर पहुँचकर जानकारी ली।
प्राप्तजानकारी के अनुसार दशरथ यादव उर्फ मुन्ना व केशनाथ दीनानाथ यादव के बीच पट्टे की जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था।
दशरथ यादव के नाम से गांव के बाहर वर्ष 2012 में जमीन का पट्टा हुआ था।जिस पर केशनाथ, दीनानाथ आदि कब्जा नही लेने दे रहे थे।दशरथ यादव पट्टे की जमीन पर कब्जा पाने के लिए हाईकोर्ट चले गए जहां से तहसील प्रशासन को जमीन कब्जा दिलाने का आदेश दिया।एक सप्ताह पूर्व तहसील प्रशासन पहुँच कर दशरथ को पट्टे की जमीन पर कब्जा करा दिया था, दशरथ उस जमीन पर मड़हा आदि रख लिए और उसे बनाने के लिये ईंट आदि गिराये थे। बताया जाता है कि बुधवार की रात में विपक्षी केशनाथ दीनानाथ आदि ने उक्त मड़हे को उठाकर बगल नहर में फेंक दिया।सुबह जब दशरथ के परिवार के लोग वहा पहुँचे तो देखा कि मड़हा नही था इस बात को लेकर दोनो पक्षो में कहा सुनी होने लगी।
देखते ही देखते केशनाथ परिवार के लोग दशरथ के परिवार पर लाठी डण्डा ईंट लेकर टूट पड़े और पिटाई कर दशरथ यादव उर्फ मुन्ना,सुभाष यादव,भरत लाल यादव पुत्र पारस नाथ, सुनील यादव पुत्र दशरथ,कबूतरा पत्नी दशरथ, व अनारा पत्नी भरत लाल को मरणासन्न कर दिया।जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुँचकर सभी घायलों इलाज के लिए सीएचसी भेजा जहां से दशरथ उम्र लगभग 50वर्ष व सुभाष 40 वर्ष को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां पर दोनो की मौत हो गयी।
शेष घायलों का इलाज चल रहा है।मृतक दशरथ यादव 50 वर्ष उर्फ मुन्ना मड़ियाहूं तहसील में प्राइवेट कर्मचारी था।घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।घर पर सुभाष उम्र 40 वर्ष की 13 वर्षीय बेटी मौजूद थी,जिसका रोरो कर बुरा हाल था।
थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि जमीन की समस्या की जानकारी नही थी और राजस्व टीम द्वारा नापी की भी जानकारी पुलिस को नही दिया गया था अभी तहरीर नही मिली है मिलते ही कार्यवाही करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी।

About Author