ज्योतिषाचार्य हत्याकांड के मुकदमे मे अभियुक्त की तरफ से बहस जारी।

Share

ज्योतिषाचार्य हत्याकांड के मुकदमे मे अभियुक्त की तरफ से बहस जारी।

जौनपुर। डा रमेश चन्द्र तिवारी गुरुजी ज्योतिषाचार्य/तांत्रिक के हत्याकांड में आज गुरुवार को एडीजे चतुर्थ की कोर्ट में चतुर्थ दिवस अभियुक्त के अधिवक्ता द्वारा बहस की गई ।बहस के दौरान सहायक ज़िला शासकीय अधिवक्ता लाल बहादुर पाल, अशीष सिंह प्राइवेट अधिवक्ता आशुतोष चतुर्वेदी, राहुल तिवारी, राज नाथ आदि उपस्थित रहे। शेष बहस हेतु अगली तिथि 06/05/2024को निर्धारित की गई है।

About Author