3,308 टीबी रोगियों को इलाज तक निक्षय मित्र बांटेंगे न्यूट्रीशनल किट
3,308 टीबी रोगियों को इलाज तक निक्षय मित्र बांटेंगे न्यूट्रीशनल किट
जनपद की सभी 1,734 ग्राम पंचायतों को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने की कोशिश
जनपद को टीबी मुक्त करने के लिए सीएमओ की अध्यक्षता में हुई बैठक
जौनपुर,
जनपद को टीबी मुक्त करने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्साधिकारी सभाकक्ष में सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह की अध्यक्षता में जनपद के सभी निक्षय मित्रों (इसमें स्वयं सेवी संस्थाएं, सामाजिक संस्थाएं और शैक्षणिक संस्थाएं भी हैं) की बैठक हुई।
बैठक में बताया गया कि जनपद की सभी 1,734 ग्राम पंचायतों को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के लिए 2024 के 30 मार्च तक चिह्नित कुल 3,308 टीबी रोगियों को सभी निक्षय मित्रों ने गोद लिया है। गोद लेने वाली संस्थाओं में से पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने विभिन्न ब्लॉकों में कुल 1,078, आईएमए जौनपुर ने प्राइवेट सेक्टर के कुल 1,421, जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के अधीक्षकों ने 196 ड्रग रेजिस्टेंट टीबी रोगियों को गोद लिया है। लायंस क्लब की सभी विंग, रोटरी क्लब, ठाकुर बाड़ी महिला विकास कल्याण समिति, अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट, समता फाउंडेशन, सरजू प्रसाद शैक्षिक संस्था, एसएसआरएम पैरामेडिकल कालेज, आस्था फाउंडेशन, आसरा द होप ट्रस्ट, जेसीआई जौनपुर, क्लासिक, रेड क्रॉस सोसाइटी, राज एजुकेशनल सोसाइटी, शक्ति फाउंडेशन, सखी वेलफेयर ट्रस्ट, राजेश स्नेह ट्रस्ट, व्यापार मंडल, हरिप्रभा वेलनेस ट्रस्ट आदि संस्थाओं ने कुल 605 टीबी रोगियों को गोद लिया है। यह सभी निक्षय मित्र गोद लिए गए टीबी रोगियों को उनके उपचार की अवधि तक शासन स्तर से निर्धारित न्यूट्रिशनल पोषण किट प्रदान करेंगे। बैठक में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राकेश कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजीव कुमार, डीआईओ डॉ नरेंद्र सिंह, कार्यक्रम के डीपीसी सलिल कुमार यादव के साथ ही जिला क्षय नियंत्रण केंद्र के सभी स्टाफ ने प्रतिभाग किया।
