मछलीशहर पुलिस द्वारा एक तमन्चा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार-
थाना मछलीशहर पुलिस द्वारा एक तमन्चा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार-
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के सघन अभियान के क्रम मे व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल निर्देशन तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक के देख रेख मे उ.नि. अखिलेश सिंह यादव मय हमराह का.विपिन कुमार के कल दिनांक 29.12.2021 को देखभाल क्षेत्र व रोकथाम जुर्म जरायम मे मामूर थे कि जरिये मुखबिऱ खास द्वारा बताया गया कि इस्मैला नहर पुलिया पर एक व्यक्ति अवैध असलहा के साथ बैठा हुआ है ,जिसकी सूचना पर अभियुक्त अमन उपाध्याय उर्फ कल्लू पुत्र स्व.राजकुमार को शाम के करीब 16.55 बजे इस्मैला नहर पुलिया से गिरफ्तार कर विधिक कार्वयाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1. अमन उपाध्याय उर्फ कल्लू पुत्र स्व.राजकुमार नि.लाखापुर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर
आपराधिक इतिहास-
- मु.अ.सं. 301/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मछलीशहर,जौनपुर बरामदगी का विवरण-
- एक तमन्चा मय एक कारतूस
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम- - उ.नि.श्री अखिलेश सिंह यादव थाना मछलीशहर,जौनपुर।
- का. विपिन कुमार थाना मछलीशहर,जौनपुर।
- एक तमन्चा मय एक कारतूस