अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक
जिलाअधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा सीडा में एसी रोडवेज बसों के ठहराव के सम्बंध में निर्देश दिया गया। एलडीएम द्वारा अवगत कराया गया कि सीडा में एटीएम लगा दिया गया हैं, जिस पर पर अपर जिला अधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि जगह चिन्हित कर एक और एटीएम लगाया जाए। उन्होंने कहा कि उद्यमियों को लोन आसानी से उपलब्ध हो इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस दौरान उद्यमियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के द्वारा उचित व्यवस्था किए जाने के निर्देश अपरजिलाधिकारी के द्वारा दिए गए।
बैठक में एनएचएआई द्वारा बताया गया कि सड़क निर्माण के समय चौराहे पर लगे विद्युत पोलों को उखाड़ दिया गया था उसकी मरम्मत की जा रही है और पोल पर लगे खराब लाइट को बदला जा रहा है।