ग्रामीणों ने टोलकर्मियों पर किया पथराव,केबिन तथा ऑफिस में किया तोड़फोड़

ग्रामीणों ने टोलकर्मियों पर किया पथराव,केबिन तथा ऑफिस में किया तोड़फोड़
जफराबाद।जलालपुर क्षेत्र के हौज टोलप्लाज़ा कर्मियों पर बुधवार की शाम को मठिया गांव के लोगों जिसमे भारी संख्या में स्त्रियों,पुरुषों व युवकों ने पथराव किया।तथा केबिन व ऑफिस में जमकर तोड़फोड़ किया।टोलकर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचाया।20 मिनट तक सभी वाहन बिना टोलटैक्स दिये चले गए।
बताया जाता है कि हौज टोलप्लाज़ा के समीप डीएवी कॉलेज के पास मठिया गांव की तरफ जाने वाली एक कट सड़क निकली है।उक्त सड़क से अक्सर लोग चार पहिया वाहन टोलटैक्स बचाने के चक्कर मे बच कर निकल जाते हैं।लोकल लोगों का कहना है उसी सड़क पर टोलप्लाज़ा के कर्मियों ने एक चार पहिया वाहन चालक से झगड़ा तथा मारपीट किया।वह वहां का रिश्तेदार था।इसी कारण उक्त गांव के स्त्री, पुरूष और युवकों की भीड़ टोलप्लाज़ा पर पहुंचकर पथराव करने लगे।टोलप्लाज़ा कर्मी उस समय टोल छोड़ कर भाग गए।पथराव से टोलकर्मियों में ऐसी भगदड़ मची की 20 मिनट तक कोई भी कर्मी वहां मौजूद नही था।टोलप्लाज़ा के कर्मियों का कहना है कि ऊक्त सड़क के पास पता नही कौन व्यक्ति था।हम लोग नही जानते।टोलप्लाज़ा कर्मी बनकर उसने मारपीट किया।उक्त सड़क के पास के गांव के लोग आकर हम लोगों के ऊपर पथराव किया।हम लोग भाग कर अपनी जान बचाये।उन लोगो ने केबिनों तथा ऑफिस में जमकर तोड़फोड़ किया।घटना की सूचना पर पहले112 डायल पुलिस पहुंची।उसके बाद थानाप्रभारी जलालपुर राजेश यादव तथा थानाप्रभारी जफराबाद सुरेन्द्र नाथ सिंह मय फोर्स मौके पर जाकर स्थिति की जांच किया।सीसी कैमरे की रिकॉर्डिंग से आरोपियों का पता लगाया जा रहा है।उधर टोलप्लाज़ा के प्रबंधक बलिकरन दुबे ने कहा कि टोलप्लाज़ा का कोई भी कर्मी टोल छोड़कर कही भी ड्यूटी नही करता।उन लोगो ने अनायास ही टोल पर आकर ज्यादा नुकसान पहुंचाया।पुलिस को ऊक्त लोगो के विरुद्ध तहरीर दी जाएगी।
थानाप्रभारी राजेश यादव ने कहा कि सीसी फुटेज निकलवाया जा रहा है। आरोपियों पर कार्यवाही की जाएगी।