स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता क्रिकेट मैच का आयोजन

जौनपुर
स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता क्रिकेट मैच का आयोजन जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल के निर्देशन में विभिन्न ब्लाको के बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षको के बीच खेला जा रहा है। जिसके क्रम में आज शाहगंज तहसील अंतर्गत गजराज इंटर कालेज जमुनिया ग्राउंड पर सुईथाकला, शाहगंज और खुटहन ब्लॉक के शिक्षको के बीच मतदाता जागरूकता मैच आयोजित हुआ।
पहला मैच सुईथाकला बनाम खुटहन के बीच खेला गया। 10 ओवर के मैच में सुईथकला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 125 रन का लक्ष्य रखा जबाव में उतरी खुटहन टीम 95 रन पर आल आउट हो गई, इस तरह सुईथाकला टीम विजेता हुई।
दूसरा मैच खुटहन बनाम शाहगंज के बीच में खेला गया जिसमें खुटहन टीम 5 विकेट से मैच जीतकर विजेता रही।
तीसरा मैच शाहगंज बनाम सुईथाकला के बीच खेला गया जिसमें शाहगंज की टीम 02 विकेट से विजेता रही।
सदर तहसील अंतर्गत करंजाकला बनाम धर्मापुर के बीच मैच खेला गया जिसमें धर्मापुर ब्लॉक की टीम विजेता रही वही दूसरा मैच सिकरारा बनाम सिरकोनी के बीच खेला गया जिसमें सिकरारा की टीम विजेता रही। केराकत तहसील में डोभी बनाम मुफ्तीगंज मैच में टीम मुफ्तीगंज विजेता रही। वही केराकत बनाम जलालपुर में केराकत विजेता हुई। मछलीशहर तहसील में सुजानगंज बनाम मुगराबादशाहपुर मैच में मुगरा टीम विजेता रही। मछलीशाहर बनाम सुजानगंज में मछलीशहार विजेता रही। मुगराबादशाहपुर बनाम मछलीशाहर में मुगराबादशाहपुर विजेता रही। सभी टीम के खिलाड़ियों और उपस्थित दर्शको ने २५मई को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने की शपथ लिया।
जनपद के विभिन्न ब्लॉकों के बीच मतदाता जागरूकता क्रिकेट मैच आयोजन में ए आर पी राजू सिंह, एव व्यायाम शिक्षक राकेश यादव का सक्रिय योगदान रहा ।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया की न्याय पंचायत स्तर से शुरू होकर ब्लॉक स्तर तक के सभी मैच पूरे हो गए है आगे तहसील बनाम तहसील का मैच जिला मुख्यालय पर कराया जायेगा।
————-