गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर दे ध्यान—डायट प्राचार्य —

गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर दे ध्यान—डायट प्राचार्य —जौनपुर-बुधवार को डायट सभागार में खंड शिक्षा अधिकारी, डायट मेंटर,अकादमिक रिसोर्स पर्सन ,एस आर जी,जिला समन्वयक प्रशिक्षण, की उपस्थिति मे मासिक बैठक(के पी आई)की गई।बैठक में बोलते हुए उपशिक्षा निदेशक /डायट प्राचार्य डॉ विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर जोर दिया जाय,विद्यालय परिसर को आकर्षक बनाया जाय,अभिभावकों को बताया जाय कि विद्यालय में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दी जा रही है।स्विफ्ट चैट का प्रयोग अध्यापको द्वारा अवश्य किया जाय।भाषा, गणित विज्ञान में एप्प बहुत ही सहायक है।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरख नाथ पटेल ने कहा कि विद्यालय में नामांकन व उपस्थिति पर ध्यान दिया जाय उपस्थिति प्रतिशत को बढ़ाया जाय।अभिभावकों से सम्पर्क व बुलावा टोली के माध्यम से डोर टू डोर सम्पर्क किया जाय।बैठक का संचालन वरुण यादव ने किया।