श्रीकला धनन्जय को मिल रहा हर वर्ग का समर्थन ।

श्रीकला धनन्जय को मिल रहा हर वर्ग का समर्थन ।
जौनपुर। लोकसभा क्षेत्र (73) जौनपुर की बसपा पत्याशी श्रीकला
धनन्जय सिंह को भ्रमण के दौरान हर वर्ग का समर्थन मिल रहा हैं इतना ही नही
महिला हो चाहे युवा मोहल्लों और गांव में पहुचनें पर उनके साथ जुड़कर काफिला
का रुप दे दे रहें है। खास बात यह हैं कि श्रीकला के साथ किसी भी धर्म समुदाय
के लोगो का परहेज नहीं है। हर कोई इन्हें अपना मानकर नारे लगा रहा है
प्रत्याशी के रुप में 18 अप्रैल 2024 को श्रीकला का बसपा से टिकट
घोषित होने के बाद वह 19 अप्रैल 2024 को पार्टी कार्यक्रताओं, पदाधिकारियों केसाथ जनपद मुख्यालय पर पहुंची यहॉ स्वागत के बाद कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ इसके बाद पार्टी पदाधिकारियां के साथ श्रीकला मीडियॉ से रुबरु हुईं। इसके बाद वह
लगातार सुबह से लेकर देर शाम तक हर दिन दो दो विधानसाभाओं के दर्जनों
मोहल्लां कसबां और गांव में पहुचकर पुरुष महिला और युवतियो से मिल रही है।
उनकी मौजूदगी अपने इलाके मे पाकर नए मतदाता युवक एवं युवती
अधिक उत्साहित नज़र आ रहे हैं वहीं महिला पुरुष क्षेत्रों में धनन्जय सिंह के
प्रतिनिधि रहने के दौरान और खुद श्रीकला जो मौजूदा समय में जिला पंचायत अध्यक्ष
है उनके द्वारा कराये गये कार्यो का बखान पब्लिक खुद कर रही है। लोगो का
उत्साह देखकर इनके साथ चलने वाले भी गदगद नज़र आ रहें है। युवा भीड़ में नारे
लगा रहें है कि श्रीकला धनन्जय हमारे ऐसे नेता है जो हर स्थिति में मौजूद मिलते है
सुख-दुख में हमेशा खडे़ नज़र आते है