रोजगार का बेहतर प्लेटफार्म साबित होगा इंपैक्ट पैरामेडिकल एण्ड हेल्थ इंस्टिट्यूट : बसंत कुमार

Share

रोजगार का बेहतर प्लेटफार्म साबित होगा इंपैक्ट पैरामेडिकल एण्ड हेल्थ इंस्टिट्यूट : बसंत कुमार

युवाओं को बेहतर सेवा प्रदान करना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता: रामदुलार पाल

भारत सरकार के पूर्व सचिव ने इंपैक्ट पैरामेडिकल एण्ड हेल्थ इंस्टिट्यूट का किया उद्घाटन

सुईथाकला जौनपुर। भारत सरकार के पूर्व सचिव बसंत कुमार ने रविवार को इंपैक्ट पैरामेडिकल एंड हेल्थ इंस्टिट्यूट का फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ छात्राओं की सरस्वती वंदना की प्रस्तुति से हुआ। पैरामेडिकल की छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत करके शिक्षा के प्रति सकारात्मक संदेश दिया। पूर्व सचिव ने उद्घाटन करते हुए अपने संबोधन में कहा कि इस मेडिकल इंस्टिट्यूट से ग्रामीण स्तर के युवा मेडिकल के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे। यह संस्थान गांव के युवाओं के लिए बेहतर करियर दिलाने के लिए श्रेष्ठ प्लेटफॉर्म साबित होगा। उन्होंने कहा कि इससे युवाओं को चिकित्सा के क्षेत्र में करियर बनाने का एक सुनहला अवसर मिलेगा। उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा देश की जीडीपी की 5.2% बजट खर्च करने के के बारे में विस्तार से अपने विचार प्रकट किये। उन्होंने कहा कि डब्ल्यू एच ओ के अनुसार स्वास्थ्य पर देश में 5.02 प्रतिशत खर्च करना चाहिए।

मुख्य अतिथि ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइन के अनुरूप चिकित्सा व्यवस्था आधारित न होने की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि मनुष्य का स्वास्थ्य ही उसके जीवन का आधार है।स्वास्थ्य के अभाव में स्वस्थ और खुशहाल जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती।उन्होंने कहा कि अब तक मेडिकल और पैरामेडिकल के क्षेत्र में उतनी प्रगति नहीं हुई है जितनी होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि नवयुवकों को रोजगार प्रदान करने का केंद्र साबित होगा। जब युवा सशक्त होगा तभी समृद्ध भारत का निर्माण होगा। डॉ अविनाश सिंह ने कहा कि बेटों के साथ-साथ बेटियां भी सशक्त और शिक्षित होकर विकसित भारत के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगी उन्होंने प्रबंधक के कदम की सराहना की। पूर्व एमएलसी प्रभावती पाल ने कहा कि क्षेत्र की बेटियां आत्मनिर्भर बनेगी जिससे समाज को मजबूती मिलेगी। गौरतलब है कि पूर्व सचिव बसंत कुमार द्वारा लगभग 17 पुस्तकें लिखी जा चुकी हैं जिन्होंने समाज के लिए उल्लेखनीय कार्य किया है।

हिंदुत्व एक जीवन शैली पुस्तक के लिए संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सम्मान से नवाजा गया है । कई पुस्तकों के उत्कृष्ट लेखन पर इन्हें विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है ।संस्था अध्यक्ष श्याम प्रकाश पाल ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में सत प्रतिशत बच्चों के उत्तीर्ण होने पर शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हर गांव में एमबीबीएस डॉक्टर पैदा करना संस्था का लक्ष्य है। डा.दिलीप कुमार और डा.पवन कुमार आदि लोगों ने भी अपने विचार प्रकट किये। प्रबंधक रामदुलार पाल ने कहा कि छात्र-छात्राओं को बेहतर ढंग से प्रशिक्षित करके राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पित चिकित्सा समाज के लिए तैयार करना हमारा उद्देश्य है। उन्होंने बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए पूर्ण रूप से आश्वस्त किया।प्रधानाचार्य जयप्रकाश पाल ने मंचासीन अतिथियों और पधारे हुए आगंतुकों के प्रति धन्यवाद प्रकट करते हुए आभार जताया। अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक ईश्वर देव यादव तथा संचालन श्री प्रकाश पाल ने किया। इस अवसर पर डॉ विनोद सिंह ,डॉक्टर जयप्रकाश यादव, पवन गुप्ता ,लाल बहादुर यादव, डॉ गौरव यादव ,सत्यदेव सिंह आदि उपस्थित रहे।

About Author