सम्मान समारोह में प्रधानाचार्य डॉक्टर सुबाष चंद्र सिंह को सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं संस्कृति संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।

Share

सम्मान समारोह में प्रधानाचार्य डॉक्टर सुबाष चंद्र सिंह को सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं संस्कृति संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष प्रोफेसर रमेश मणि त्रिपाठी डॉ सुभाष चंद्र सिंह डॉक्टर जयप्रकाश सिंह प्रमोद कुमार प्रजापति द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।सम्मान समारोह का आयोजन प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार प्रजापति के आवास भदेसर हुसैनाबाद में किया गया। उक्त अवसर पर प्रमोद कुमार प्रजापति ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्रम , माल्याअर्पण व बुके देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया । सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए पूर्व प्रधानाचार्य कुटीर चक्के पीजी कॉलेज के प्रोफेसर रमेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि डॉक्टर सुभाष चंद्र जी का शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। आपको सम्मानित करके हम लोग खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। विशिष्ट अतिथि
गुलालपुर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर जयप्रकाश सिंह ने कहा कि डॉक्टर सुबाष चंद्र सिंह की शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान की जितनी भी तारीफ की जाए कम है संस्था द्वारा यह सम्मान समारोह आयोजित करना अत्यंत ही सराहनीय है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मध्यस्थता अधिकारी एडवोकेट डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि डॉक्टर सुभाष चंद्र सिंह ने जो शिक्षा के क्षेत्र में बीआरपी इंटर कॉलेज में मानक तय कर दिया अब वह एक नजीर है मिशाल है। अनुकरणीय है।
चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष संजय उपाध्याय ने कहा कि डॉ सुबाष चंद्र सिंह जी का पूरा जीवन शिक्षा के प्रति समर्पित रहा है वह बहुत ही सहज सरल और सौम्य व्यक्ति है समाज सेवा व शिक्षा की क्षेत्र में भी आपका कार्य उल्लेखनीय है। संस्था समय-समय पर समाज में अच्छा कार्य करने वाले विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को सम्मानित करती आई है ।
मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य परिषद की उपाध्यक्ष डॉक्टर सुभाष चंद्र सिंह प्रधानाचार्य बीआरपी इंटर कॉलेज ने कहा कि आप सबके द्वारा जो अपार प्यार से स्नेह आशीर्वाद सम्मान मिला है मैं इसका आजीवन आभारी रहूंगा। शिक्षा व समाज सेवा के क्षेत्र में जहां भी मेरी जरूरत होगी मैं पूर्णतया समर्पित रहूंगा और मैं आप सब का हृदय से अनुग्रहित हूं।
प्रधान अध्यापक प्रमोद कुमार प्रजापति ने कहा कि सुभाष चंद्र जी वंचित समाज के लोगों को भी शिक्षा के क्षेत्र में जोड़कर उल्लेखनीय कार्य किया।
उक्त अवसर पर कमला जीवन शर्मा कैलाश नाथ प्रजापति प्रोफेसर सोमरू राम प्रजापति प्रधान अध्यापक सुबाष सरोज इंजीनियर हरिकेश यादव मनीष कुमार प्रजापति इत्यादि लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।संजय उपाध्याय ने उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

About Author