लाइन बाजार पुलिस द्वारा एक अभियुक्त एक कट्टा 315 बोर व कोरतूस के साथ गिरफ्तार-
थाना लाइन बाजार, जौनपुर।
थाना लाइन बाजार पुलिस द्वारा एक अभियुक्त एक कट्टा 315 बोर व कोरतूस के साथ गिरफ्तार-
आज दिनांक 29.12.2021 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक जौनपुर व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय नगर, क्षेत्राधिकारी नगर जौनपुर के कुशल निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा के मार्गदर्शन में, उ0नि0 सुधीर कुमार मय हमराह हे0का0 चन्द्रमा पाण्डेय व का0 सुनील कुमार के थाना हाजा से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित अभियुक्त/संदिग्ध में कलीचाबाद मौजूद थे कि मुखबीर खास की सूचना पर रामजस यादव पुत्र स्व0 प्यारेलाल यादव नि0 सिकन्दरा थाना सिकरारा जनपद जौनपुर उम्र करीब 30 वर्ष को एक अदद कट्टा 315 बोर के साथ समय 11.35 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त रामजस यादव उपरोक्त को मा0न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1-रामजस यादव पुत्र स्व0 प्यारेलाल यादव नि0 सिकन्दरा थाना सिकरारा जनपद जौनपुर ।
बरामदगी-
1.एक कट्टा 315 बोर तथा एक जिन्दा कारतूस 315 बोर
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अं0सं0 368/21 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना लाइनबाजार जौनपुर।
2.मु0अ0सं0 61/21धारा 41/411/414 आईपीसी थाना सिकरारा जौनपुर।
3.मु0अ0सं0 195/20 धारा 379 आईपीसी थाना कोतवाली जौनपुर।
4.मु0अ0सं0 60/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सिकरारा जौनपुर।
गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली टीम–
1.उ0नि0 सुधीर कुमार, हे0का0 चन्द्रमा पाण्डेय, का0 सुनील कुमार, थाना लाइनबाजार, जौनपुर ।