January 24, 2026

आपसी सौहार्द को बढ़ावा देता है खेल: इंदू सिंह

Share

चोरसंड में क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन

गौराबादशाहपुर, जौनपुर।

गौराबादशाहपुर के चोरसंड में निजामुद्दीन अलाउद्दीन प्रधान मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को हुआ। जिसका उद्घाटन मैच आजमगढ़ की टीम और नाइन स्टार जौनपुर के बीच खेला गया। जिसमें आजमगढ़ ने 16 रन से उद्घाटन मैच जीत लिया। जौनपुर की टीम ने टास जीतकर फिल्डिंग करने का फैसला किया। आजमगढ़ की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए चार ओवर में 45 रन बनाया। जिसमें आसिफ ने 16 रनों के योगदान दिया। जवाब में उतरी जौनपुर की टीम 29 रनों पर ही सिमट गयी। आसिफ को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। अंपायर आफताब आलम व नोमान रहे तथा कमेंट्रेटर अबु तालिब व हाशिम ने किया।
इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घटान व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदू ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि खेल से आपसी सौहार्द को बढ़ावा मिलता है। इन मौके पर व्यापार मंडल के जिला महामंत्री आरिफ हबीब, गौराबादशाहपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह, महामंत्री मोहम्मद इकराम अंसारी, जैद सिद्दीकी हिटलर, अकसम सिद्दीकी, हाफिज रेहान, नौशाद अख्तर, अबुजर शेख, मोहम्मद असजद आदि उपस्थित रहे।

About Author