September 19, 2024

आप कार्यकर्ताओं द्वारा ‘संविधान बचाओ-तानाशाही हटाओ’ के रूप में मनाया गया अंबेडकर जयंती

Share

जौनपुर – आप कार्यकर्ताओं द्वारा ‘संविधान बचाओ-तानाशाही हटाओ’ के रूप में मनाया गया अंबेडकर जयंती

जौनपुर –
आम आदमी पार्टी द्वारा आह्वान किया गया था कि दिनांक 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ. अंबेडकर की जयंती को ‘संविधान बचाओ-तानाशाही हटाओ’ दिवस के रूप में भारत के लगभग सभी राज्यों में मनाया जाएगा। इसी संदर्भ में आम आदमी पार्टी जौनपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी कार्यालय पर अंबेडकर जयंती को धूमधाम से मनाया गया। उक्त कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओं ने संविधान कि शपथ भी लिए।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल हुए जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह (मुन्ना), जिला सचिव एडवोकेट शैलेंद्र यादव, जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी, जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव, जिला कोषाध्यक्ष डॉ दिवाकर मौर्य, जिला सोशल मीडिया प्रभारी दिलीप सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य केपी गुप्ता, श्यामलाल पटेल, पंचायत प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनीष सिंह, श्रम प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव जयप्रकाश चौहान, यूथ विंग जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, शिक्षक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष विनय यादव, विनोद चौधरी, विशाल यादव, हरिश्चंद्र, पवन यादव, नितेश चौबे, अमर बहादुर, आदित्य गुप्ता, साहिल कुमार, जियालाल यादव, दिलीप कुमार, धीरज यादव, अनिल यादव, अरविंद यादव शामिल हुए।
उक्त कार्यक्रम कि सूचना पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी ने दिया।
पार्टी के जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं के लोकप्रिय दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी द्वारा जेल से लिखे गए संदेश के निर्देशानुसार हम सभी कार्यकर्ता बाबा भीमराव अंबेडकर जी की जयंती को ‘संविधान बचाओ-तानाशाही हटाओ’ दिवस के रूप में मना रहे हैं ।
बाबा साहब संविधान के अनुसार शिक्षा फ्री देने का काम आम आदमी पार्टी करती है स्वास्थ्य को फ्री देने का कम आम आदमी पार्टी करती है युवाओं को रोजगार देने का कम आम आदमी पार्टी है किसानों का सम्मान आम आदमी पार्टी करती है बाबा साहब का संविधान जो जो कहता है उसको आम आदमी पार्टी करती है ।

About Author