खेतासराय पुलिस टीम ने एक शातिर नकबजन चोर को तमंचा, कारतूस चोरी गए सामान व नकदी के साथ किया गिरफ्तार-

Share


थाना खेतासराय पुलिस टीम ने एक शातिर नकबजन चोर को तमंचा, कारतूस चोरी गए सामान व नकदी के साथ किया गिरफ्तार-
डॉ0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर श्री बृजेश कुमार के मार्गदर्शन एंव क्षेत्राधिकारी शाहगंज श्री अजीत सिंह चौहान के पर्यवेक्षण व श्री दीपेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक खेतासराय, जौनपुर के नेतृत्व में उ0नि0 ओमप्रकाश यादव मय हमराह के साथ चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन करते समय मुखबिर की सूचना पर ग्राम बाराकला से आदिल पुत्र उजागिर उर्फ जहागीर निवासी ग्राम वार्ड नं0-11 जोगियाना कस्बा खेतासराय थाना खेतासराय जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक तमन्चा मय एक जिन्दा कारतूस व दिनांक 11.04.2024 की रात्रि में कस्बा खेतासराय के अज्जू पुत्र पांचू निवासी वार्ड नं0 11 जोगियाना थाना खेतासराय जौनपुर के घर मे घुसकर चोरी किये गये 5000 रुपये में से शेष बचा 1000/रु0 बरामद हुआ। अभियुक्त आदिल द्वारा उक्त चोरी में चुराये गये लोहे के बाक्स को तालाब के किनारे झाड़ी से बरामद कराया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-81/24 धारा-3/25 ACT ACT एवं मु0अ0सं0-79/24 धारा 457/380/411 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1.आदिल पुत्र उजागिर उर्फ जहाँगीर निवासी वार्ड नं0-11 जोगियाना, थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।
बरामदगी विवरण-
1.एक तमंचा .315 बोर मय एक कारतूस .315 बोर
2.एक चोरी गया लोहे का बाक्स जिसमें 03 कुर्ता, एक पायजामा, 03 चादर, एक बेडशीट, 01 कम्बल, 02 गमछा व चोरी गये 5000/रुपये नगद से शेष 1000 रुपया नगद।
आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0-79/2024 धारा 457/380/411 भादवि थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।
मु0अ0सं0-81/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।
1.मु0अ0सं0-65/2022 धारा 379/411 भादवि थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।
2.मु0अ0सं0-150/2021 धारा 379/411 भादवि थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।
3.मु0अ0सं0-40/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।
4.मु0अ0सं0-160/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1-श्री दीपेन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक खेतासराय जनपद जौनपुर ।
2-उ0नि0 ओमप्रकाश यादव, थाना खेतासराय, जौनपुर ।
3-हे0का0 राजकुमार यादव, थाना खेतासराय, जौनपुर।
4-का0 विकेश चौहान, थाना खेतासराय, जौनपुर।
5-का0 न्यायाधीश वर्मा, थाना खेतासराय जौनपुर।
6-का0 देवी प्रसाद चौहान, थाना खेतासराय जौनपुर

About Author