1800वर्ष पूर्व का श्री राम जानकी मठ में ( कमासिन ब्लॉक मछली शहर जौनपुर) श्रद्लुओ की हर मंन्नत पूरी होती है
1800वर्ष पूर्व का श्री राम जानकी मठ में ( कमासिन ब्लॉक मछली शहर जौनपुर) श्रद्लुओ की हर मंन्नत पूरी होती है
मछली शहर विधानसभा के जंघई जरौना रोड पर स्थित कमासिन गांव में 1800 वर्ष पूर्व का श्री राम जानकी मठ आज भी आकर्षक और श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है यहां पर श्रद्धालुओं जो भी मन्नत मांगती है वह पूरा होता है और आस्था और विश्वास के साथ यहां हमेशा भजन, कीर्तन,पूजन, अर्चन, होता है । इस मंदिर को अत्याधुनिक अयोध्या मंदिर जैसा बनवाने की योजना क्षेत्रवासी कर रहे हैं, और शीघ्र ही क्षेत्र वासियों को इस योजना में सफल होंगे, और एक भव्य अयोध्या जैसा श्री राम मंदिर बनकर तैयार होगा । इस मंदिर पर हजारों श्रद्धालु, माताएं बहनें दर्शन पूजन कर रही हैं । मंन्दिर के पास 8 बीघा जमीन है।