December 22, 2024

मछलीशहर पुलिस द्वारा 02 वारण्टी गिरफ्तार।

Share


थाना मछलीशहर,जनपद जौनपुर
थाना मछलीशहर पुलिस द्वारा 02 वारण्टी गिरफ्तार।
अधीक्षक,जौनपुर द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के सघन अभियान के क्रम मे व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल निर्देशन तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण में गैर जमानतीय अपराधियो के गिरफ्तारी के क्रम मे कार्यवाही करते हुए दिनांक 28.12.2021 को प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर श्री अवनीश कुमार राय की देखरेख में उ.नि. श्री धनन्जय राय , का. नितिश कुमार, का. रामदुर्गेश द्वारा मु0नं. 2894/19 धारा 504/506 भा.द.वि. व मु.नं. 12309/20 के वारण्टी क्रमशः 1. हरिगेन पुत्र रामकरन नि.गोहका थाना मछलीशहर जौनपुर 2. विजय कुमार उर्फ मुन्ना पुत्र उमाशंकर नि.गोहका थाना मछलीशहर,जौनपुर को उनके घर से गिरफ्तार किया गया । वारण्टी उपरोक्त के विरुद्ध मा.न्यायालय जौनपुर द्वारा गिरफ्तारी अधिपत्र निर्गत किया गया था । जिसके आदेश के क्रम मे अग्रिम कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता –

  1. हरिगेन पुत्र रामकरन नि.गोहका थाना मछलीशहर जौनपुर।
  2. विजय कुमार उर्फ मुन्ना पुत्र उमाशंकर नि.गोहका थाना मछलीशहर,जौनपुर।
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
  3. उ.नि. धनन्जय राय थाना मछलीशहर, जौनपुर।
  4. का.नितीश कुमार, का. रामदुर्गेश थाना मछलीशहर, जौनपुर।

About Author